Hindi Kahaniya

हम एक गृह प्रवेश की पूजा में गये | Hindi Kahani

hindi kahani

हम एक गृह प्रवेश की पूजा में गये, पंडित जी पूजा करा रहे थे।

पंडित जी ने सबको हवन में शामिल होने के लिए बुलाया और सबके सामने हवन सामग्री रखते हुए कहा कि स्वाहा कहने पर यह सामग्री हवन की अग्नि में डालनी है तत्पश्चात पण्डित जी मंत्र पढ़ते और कहते, स्वाहा।

लोग चुटकियों से हवन सामग्री लेकर अग्नि में डाल देते, गृह मालिक को स्वाहा कहते ही अग्नि में घी डालने की ज़िम्मेदीरी सौंपी गई थी।

हर व्यक्ति थोड़ी-थोडी सामग्री डाल रहा था , इस आशंका में कि कहीं हवन खत्म होने से पहले ही सामग्री खत्म न हो जाए, गृह मालिक भी बूंद-बूंद घी डाल रहे थे उनके मन में भी डर था कि घी खत्म न हो जाए।

मंत्रोच्चार चलता रहा, स्वाहा होता रहा और पूजा पूरी हो गई, सबके पास बहुत सी हवन सामग्री बची रह गई और घी तो आधे से भी कम इस्तेमाल हुआ था।

हवन पूरा होने के बाद पंडित जी ने कहा कि आप लोगों के पास जितनी सामग्री बची है, उसे अग्नि में डाल दें। गृह स्वामी से भी उन्होंने कहा कि आप इस घी को भी कुंड में डाल दें।

एक साथ बहुत सी हवन सामग्री अग्नि में डाल दी गई। सारा घी भी अग्नि के हवाले कर दिया गया। पूरा घर धुंए से भर गया। वहाँ बैठना भी मुश्किल हो गया, एक-एक कर सभी कमरे से बाहर निकल गए।

अब जब तक सब कुछ जल नहीं जाता, कमरे में जाना संभव नहीं था।काफी देर तक इंतज़ार करना पडा, सब कुछ स्वाहा होने के इंतज़ार में।

अब यह कहानी यहीं रुक जाती है।

उस पूजा में मौजूद हर व्यक्ति जानता था कि जितनी हवन सामग्री उनके पास है, उसे हवन कुण्ड में ही डालना है। पर सबने उसे बचाए रखा ! सबने बचाए रखा कि आख़िर में सामग्री काम आएगी।

ऐसा ही हम भी करते हैं यही हमारी आदत है। हम अंत के लिए बहुत कुछ बचाए रखते हैं।

ज़िंदगी की पूजा खत्म हो जाती है और हवन सामग्री बची रह जाती है। हम बचाने में इतने खो जाते हैं कि जब सब कुछ होना हवन कुंड के हवाले है,तो उसे बचा कर क्या करना है ; बाद में तो वो सिर्फ धुंआ ही देगा।

यह संसार एक हवन कुंड है और जीवन पूजा एक दिन सब कुछ हवन कुंड में समाहित होना है। अच्छी पूजा वही है, जिसमें हवन सामग्री का सही अनुपात में इस्तेमाल हो।

hindi kahani

familyadmin

familyadmin

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Hindi Kahaniya

स्मृति से – क्या से क्या हो गया | शिक्षाप्रद हिंदी कहानी : ओम शांति!

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority have suffered alteration in that some injected
Hindi Kahaniya

अपनी गठरी टटोलें : शिक्षाप्रद हिंदी कहानी : ॐ शांति

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority have suffered alteration in that some injected